एयर स्ट्राइक पाक में लेकिन सदमा भारत के कुछ लोगों को: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धार में जनसभा को संबोधित किया। मध्य प्रदेश के धार में भाजपा की विजय संकल्प रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। खासतौर पर उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का जवाब भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के घर में घुसकर दिया। आतंकियों को बता दिया गया है कि अगर वे नहीं सुधरेंगे तो उनका क्या हश्र होगा। मोदी ने रैली में आए लोगों से पूछा – सेना के पराक्रम पर गर्व है?
- इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठा कर उसका मनोबल कम कर रहा है।
- मोदी ने कहा, ”एयरस्ट्राइक पाक में हुई लेकिन इसका सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा।
- विपक्ष के नेता उस दिन से इस तरह से चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
- उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांगकर सेना को कमजोर कर रहे हैं और ये वही लोग हैं
- जिन्होंने मुम्बई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी थी।
आतंकी हमले का जबाव उनके घर में घुसकर दिया जा चुका है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आतंकियों को उनके अंजाम के बारे में बता दिया गया है और उनके घर में घुसकर जवाब दिया जा चुका है। आतंकियों के पास सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को दुर्घटना करार दिया है। मोदी ने कहा कि देश-दुनिया को लगता है कि हमने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर सही किया। मोदी ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि वह पुलवामा हमले को महज हादसा बता रहे हैं। उन्हें (दिग्विजय को) ओसामा बिन लादेन भी ‘‘शांति दूत’’ लगता था।
- हमारे देश का दुर्भाग्य है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता यह सवाल उठा रहे हैं।
- ये इनकी मानसिकता को दर्शाता है।’
- यहां ये लोग मोदी को गालियां देते हैं और पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं।
- ये लोग पाकिस्तान के पोस्टर बॉय हो गए हैं।’
मध्य प्रदेश के नेता हमारी बहादुर सेना की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं: पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि एक आतंकी की मौत पर जिस पार्टी के नेताओं के आंसू नहीं थमते थे, उस कांग्रेस से आतंकवादियों के खात्मे की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार हर आतंकी हमले के बाद चुप बैठ जाती थी। भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुआ, लेकिन सदमा भारत में बैठे लोगों को लगा।
- प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दशकों से देश पर राज करने वाली पार्टी अब सेना की योग्यता पर सवाल उठा रही है।
- उन्होंने बिना नाम लिए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि खासकर मध्य प्रदेश के नेता हमारी बहादुर सेना की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं।
- उन्होंने पुलवामा हमले को घटना बताया। ये उनकी मानसिकता है।
- मोदी ने कहा कि ये वही व्यक्ति है जिसने 26/11 की आतंकी घटना में पाक को क्लिन चीट दे दी थी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें