पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए भारत अब अमेरिका के साथ रिश्तों को और मजबूती देने के लिए नया कदम उठाने जा रहा है. जिसके तहत खबर आ रही है कि 20 जनवरी को होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हो सकते हैं.
माइकल फ्लिन से की थी मुलाक़ात :
- भारत अब अमेरिका से अपने रिश्ते मज़बूत करने हेतु कुछ अहम कदम उठा रहे हैं.
- जिसके तहत माना जा रहा है कि अब 20 जनवरी को डोनल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में अजित डोवाल पहुँच सकते हैं.
- ट्रम्प टीम के सदस्य और शिकागो स्थित भारतीय मूल के उद्योगपति शलभ कुमार ने यह बयान दिया है.
- जिसके मुताबिक अजीत डोभाल वाशिंगटन में होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
- शलभ कुमार इस समय दिल्ली में हैं.
- वह मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ मिलकर भारत-अमेरिकी संबंधों का रोड मैप तैयार कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि हाल ही में डोभाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (सेवानिवृत्त) माइकल फ्लिन से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अमर जवान ज्योति पर किया शहीदों को नमन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें