[nextpage title=”akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो का पहला चरण आगामी 11 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसके लिए सभी पार्टियों ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस से गठबंधन कर अपनी जीत सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली है। सपा के अखिलेश और कांग्रेस के राहुल संयुक्त सभाएं भी कर रहे है। मगर बीते दिनों कानपुर में एक जनसभा में राहुल गाँधी ने SCAM का मतलब बताया तो उसे सुनकर सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया हैरान कर देने वाली थी।
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
पीएम मोदी के SCAM का दिया जवाब :
- अखिलेश और राहुल की कानपुर में संयुक्त रैली के पूर्व ही पीएम मोदी ने SCAM की तुलना कई लोगो से की थी।
- पीएम मोदी ने कहा था कि SCAM में S से समाजवादी पार्टी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है।
- इसके जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को करारा जवाब दिया था।
https://youtu.be/iA1Akp5dm4U
- उन्होंने कहा कि S से सेवा गरीबों के लिए, C से Courage (बहादुरी), A से Ability (जनता से किये वादे पूरे करने की क्षमता, M से Modesty (हमेशा सबको बराबर मानना) होता है।
- राहुल के इस शब्द का मतलब बताने से पहले ही अखिलेश यादव अचानक से हंस पड़े थे।
- उन्हें उम्मीद नहीं थी कि राहुल गांधी इन शब्दों का मतलब ऐसा बताएँगे।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें