अक्षय कुमार फिल्मों में एक अच्छे और सच्चे देशभक्त का किरदार तो निभाते ही है वो असल ज़िन्दगी में भी वो अपने देश का सम्मान और देशवासियों की मदद के लिए भी हमेशा खड़े रहते है. उल्फा उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जैसलमेर के नरपतसिंह राठौर को अक्षय कुमार ने 9 लाख की आर्थिक मदद भेजी और फ़ोन पर शहीद की पत्नी से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
अक्षय ने दिखाई नेकी-
- असम में उल्फा उग्रवादियों से लोहा लेते समय नरपतसिंह शहीद हुए थे.
- अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीद के परिवार को 9 लाख की आर्थिक मदद भेजी है.
- इसके अलावा अक्षय ने शहीद की पत्नी से फ़ोन पर बात भी की.
- फ़ोन पर अक्षय ने शहीद की पत्नी से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
- उन्होंने कहा, ‘उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती है लेकिन मै हमेशा आपका साथ दूंगा.’
परिवार ने किया शुक्रियादा-
- अक्षय के इस कदम के बाद नरपतसिंह के परिवार ने तहे दिल से उनका शुक्रियाअदा किया.
- शहीद के चचेरे भाई राजूसिंह राठौर ने बताया कि अभिनेता अक्षय ने अपनी ओर से शहीद के परिवार को सहायता राशि देकर जो हिम्मत बंधाई है, उससे परिवार को संबल मिला है.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें