पटना : बिहार की नीतीश सरकार शराबबंदी पर अब फिल्म बनाने वाली है। राज्य में शराबबंदी पर जनचेतना के लिए इस फिल्म को गांव-गांव दिखाया जायेगा। नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से इस अभ‍ियान में पूर्ण सहयोग की अपील की है।

बुधवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ‘जल्द ही शराबबंदी पर फिल्म बनाकर गांव-गांव में दिखाया जायेगा। शराबबंदी से बिहार में होने वाले अपराधों में भारी कमी आई है। सूबे में अपराध कम हो रहा है। हम लोगों से सहयोग की अपील करते हैं।’ 

शराब भट्टी देखते ही तोड़ देने को कहा
नीतीश ने कहा कि महिलाएं जहां भी शराब भट्ठी देखें, उसे तोड़ दें। सरकार इसमें पूर्ण सहायता करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप लोगों के द्वारा दी गयी खबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। हर थाने से लिखवा लिया गया है कि उस थाना क्षेत्र में गड़बड़ी नहीं होगी। अगर किसी थाना क्षेत्र में गड़बड़ी होती है तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई तो होगी और साथ ही 10 साल तक थाना नहीं मिलेगा।’

नितीश कुमार ने कहा कि अब गांव और शहरों के वातावरण में पूर्ण शांति है और घरेलू हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।

बता दें कि नितीश कुमार द्वारा शराबबंदी चुनावी वादों में से एक था और बिहार की महिलाओं ने उनपर विश्वास जताते हुए अपना बहुमूल्य वोट दिया था जिसके वजह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की जीत हुई और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें