हमेशा से ही कमल हासन अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखते आये है. जिसकी वजह से विवादों में घिरना इनके लिए अब आम बात हो गई है और उन्हें कभी इस बात की चिंता नही रहती है कि उनकी बात को लोग किस तरह से लेते है. वहीँ अभी हाल में ही उन्होंने हिन्दुत्व पर बड़ा विवादित बयान दे डाला था, जिसकी वजह से फिल्म अभिनेता कमल हासन के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन कमल हासन के इस विवादित बयान को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ही नहीं बल्कि कुछ मुस्लिम नेता भी उनसे बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और इसीलिए अलीगढ़ एक युवा मुस्लिम नेता ने कमल हासन के बयान की आलोचना करते हुए ये बड़ी बात कह डाली है.
जाने क्या कहा युवा मुस्लिम नेता ने:
- बता दें की अभी हाल में ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने हिन्दू और हिन्दुत्व संगठन को लेकर विवादित बयान दिया था.
- जिसको लेकर अब कमल हासन विवादों में इस कदर घिर चुके हैं की कई जगह उनका पुतला फूंका जा रहा है.
- हिंदू आतंकवाद के बयान पर कमल हसन पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी इन पर तीखे वार किये हैं.
- वहीँ अब अलीगढ़ के इस युवा मुस्लिम नेता आमिर रशीद ने भी कमल हासन के विवादित बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए गुस्सा निकाला है.
- आपको बता दें की मोहम्मद आमिर रशीद मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
- उन्होंने कमल हासन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की कमल हासन राष्ट्र विरोधी हैं.
- वहीँ वह अपने इस तरह के बेतुखे बयान से हिन्दू-मुस्लिम में दरार पैदा करना चाहते हैं.
- आगे उन्होंने कहा की अगर कोई कमल हासन के चेहरे पर कालिख पोतेगा, तो उसे इनाम के तौर पर 25 हजार रुपए दिया जाएगा.
हिन्दुओं को बोला आंतकवादी:
- बता दें कि फिल्म अभिनेता कमल हासन कई बार अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ चुके हैं.
- वहीँ अभी हाल में ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए हिंदुओं को आतंकी और हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहा है.
जाने पूरा मामला:
- फिल्म अभिनेता कमल हासन वैसे तो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हद ही पार कर डाली है.
- बता दें कि कमल हासन ने इस बार हिन्दू और हिन्दुत्व संगठन को लेकर विवादित बयान दे डाला है.
- जी हां ‘आनंद विकतन’ नामक साप्ताहिक समाचार पत्र में कॉलम में हासन ने एक लिखा है कि हिंदू आतंकवाद नहीं है.
- उन्होंने लिखा कि सालों पहले हिंदू दक्षिणपंथी अन्य धार्मिक समूहों में विवादों को लेकर सिर्फ बौद्धिक बहस होती थी.
- वहीँ जैसे ही यह तरीका नाकाम होने लगा तो इसके बाद वे हिंसा पर उतर आते हैं.