कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए कोशिशों का दौर जारी है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय टीम कश्मीर के दो दिन के दौरे पर है. पहले दिन की बैठक और चर्चा में खास सफलता हाथ नही लगी. नेताओं के इस दौरे के बीच एक बार फिर घाटी में हिंसा का दौर शुरू हो गया है. शोपियां में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी हुई. जिसमें करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
सोमवार को सर्वदलीय टीम कश्मीरी पंडितों और कारोबारियों से हालात पर चर्चा करेगी. राजनाथ सिंह 11 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
हुर्रियत ने किया चर्चा से इंकार:
- हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट ने बातचीत की प्रक्रिया का स्वागत किया.
- लेकिन ये भी स्पष्ट कर दिया कि बिना पाक से बात किये वो अन्य किसी से बात नही करेंगे.
- भट ने कहा कि समस्या का समाधान बातचीत से ही निकाला जा सकता है.
- ये एक अच्छी पहल है लेकिन हमें भारत और पाकिस्तान दोनों से मोहब्बत है.
- ऐसे में भारत के साथ अकेले बातचीत संभव नही है.
- जब तक भारत पाकिस्तान से कश्मीर पर बातचीत नहीं करेगा तबतक हल नही निकलेगा.
- हुर्रियत नेता गिलानी ने अपने घर पहुंचे सीताराम येचुरी, डी राजा और शरद यादव से मिलने से इनकार कर दिया.
- वहां पर गिलानी के समर्थकों ने हूटिंग भी की.
- मीरवाइज ने भी ओवैसी को वापस लौटा दिया.
- एक अन्य हुर्रियत नेता यासीन मलिक ने भी बातचीत से इनकार कर दिया था.
अलगाववादियों के इस रुख के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की शांति बहाली की कोशिशों को झटका लगा है. अलगाववादियों के इस रवैये के बावजूद प्रतिनिधिमंडल कश्मीर में शांति बहाल करने की कोशिशों में जुटा है.