जम्मू के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
- पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया.
- प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बस दुर्घटना में मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के जीवन की हानि से बेहद दुखी है.
- आगे उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवारजानों के साथ है.
Extremely pained by the loss of lives of Amarnath Yatris due to a bus accident in J&K. My thoughts are with the families of the deceased.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2017
I pray that those injured in the bus accident in J&K recover soon.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2017
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण-
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की।
- राज नाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रियों के साथ हुआ हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
- गृह मंत्री ने बताया कि महबूबा मुफ़्ती ने राहत-बचाव के काम की जानकारी दी है।
अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रियों को लेकर एक और बुरी खबर आई है।
- अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में जा गिरी।
- इस हादसे में 16 की मौत की खबर है।
- जबकि 27 लोग घायल हुए है जबकि 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- 8 को बनिहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- राहत अभियान पूरा हो चुका है।