जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीती रात अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 19 श्रद्धालु घायल हो गये। इस आतंकी घटना की निंदा भारत समेत विश्व के अलग-अलग देशों में भी कड़ी निंदा की जा रही है। नेपाल, भूटान और श्रीलंका ने भी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमला: 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जागी सरकार!
अमेरिका में उठी पाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग :
- हिंदू अमेरिका फाउंडेशन (एचएएफ) बोर्ड के सदस्य राजीव पंडित ने बताया कि यह धर्म के मूल अधिकार का उपयोग कर रहे निर्दोश श्रद्धालुओं पर बेहद निर्लज्ज हमला है।
- आगे उन्होंने ट्रंप प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हिजबुल मुजाहिद्दीन और अन्य आतंकी संगठनों का लगातार सहयोग कर रहे पाक के खिलाफ कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें… 50 श्रद्धालुओं के रक्षक को ही पुलिस ने बनाया आरोपी!
कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 10 जुलाई की रात 8 बजकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला किया।
- यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
- इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
- मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
- सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
- बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें… 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
RSS ने की सरकार से की कार्रवाई की मांग:
- यात्रियों पर हुए हमले पर आरएसएस ने कहा कि देश इस कायरतापूर्ण हमले से डरने वाला नहीं है।
- RSS ने कहा कि बीती रात अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमला कर सात भक्तों को शहीद कर दिया।
- आगे कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों को अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।
- कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इन आतंकी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमले के खिलाफ दिल्ली में ‘नॉट इन माइ नेम’ अभियान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amarnath devotee dead body
#amarnath neighbor country strongly condemned
#amarnath terrorist attack
#amarnath terrorist attack 2017
#Attacking pilgrims
#bhutan
#devotee dead body reach surat
#neighbor country
#Nepal
#Pilgrimage to Amarnaath
#Sri lanka
#Terrorist attack on Amarnath yatra
#VHP
#अमरनाथ यात्रा
#अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला
#गुजरात
#जंंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
#दिल्ली
#देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
#श्रद्धालुओं पर हमला
#सूरत