अमरनाथ यात्रियों हुए आतंकी हमले के बाद देश दुनिया में इसकी कड़ी निंदा की रही है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंक की निंदा करते हुए उन्होंने आतंकवादी हमले की कश्मीर के लोगों द्वारा खुल कर निंदा किए जाने की सराहना भी की थी। जो ट्रैवलिंग वेबसाइट मेक माय ट्रिप की एडिटर और वेब ब्लॉगर शुचि सिंह कालरा को गृह मंत्री के यह विचार पसंद नहीं आया और उन्होंने एक विवादित ट्वीट कर दिया। इस पर खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब दिया, जिसके बाद महिला लेखक ने अपना ट्वीट ही हटा लिया।
गृहमंत्री ने किया था हमले को लेकर ट्वीट :
- राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कश्मीर के प्रत्येक वर्ग ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों को निशाना बनागर किए गए दुर्भाग्यपूर्ण कायर आतंकवादी हमले की निंदा की है।
- आगे लिखा कि मैं राज्य के लोगों को सलाम करता हूं।
- लिखा कि कश्मीर में किसी ने भी आतंकवादी हमले को सराहा नहीं। इससे पता चलता है कि कश्मीरियत अभी जिंदा है।
- गृहमंत्री का यह ट्वीट मेक माय ट्रिप की एडिटर और वेब ब्लॉगर शुचि सिंह कालरा को रास नहीं आया।
शुचि सिंह कालरा ने किया ट्वीट :
- गृहमंत्री के ट्वीट पर तंज कसते हुए शुचि कालरा ने लिखा, “Who gives a fuck about the spirit of Kashmiriyat at this moment? It’s not your job to placate. Just drag those cowards out and cull them.”
राजनाथ सिंह ने शुचि सिंह को दिया तत्काल जवाब :
- शुचि सिंह कालरा के इस ट्वीट के बाद राजनाथ सिंह ने भी तुरंत जवाब दिया।
- गृह मंत्री ने लिखा, मिस कालरा, मैं निश्चित रूप से करता हूं।
- आगे लिखा यह निश्चित तौर पर मेरा काम है कि देश के सभी हिस्सों में शांति स्थापित हो। सभी कश्मीरी आतंकवादी नहीं होते।
Ms Kalra I certainly do. It is absolutely my job to ensure peace & tranquility in all parts of the country. All Kashmiris are not terrorists https://t.co/YdTnjDND9i
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 11, 2017
शुचि सिंह ने किया अपना ट्वीट डिलीट :
- शुचि ने गृह मंत्री के ट्वीट का रिप्लाई तो किया लेकिन उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।
- लेखिका ने राजनाथ सिंह के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, सभी कश्मीरी आतंकी नहीं हैं सर।
- आगे लिखा कि लेकिन जो हैं उनपर दया नहीं की जानी चाहिए।
- साथ ही कहा कि हम आपसे चाहते हैं कि कश्मीर को साफ कर दिया जाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ajnathsingh reply shuchi singh kalra
#amarnath terrorist attack
#army chief
#Attacking pilgrims
#bus driver saved 50 pilgrims
#driver saved 50 pilgrims lives
#make my trip editor
#Pilgrimage to Amarnaath
#sanjat raut
#Shuchi Singh Kalra
#Terrorist attack on Amarnath yatra
#अमरनाथ यात्रा
#अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला
#केंद्र सरकार
#मेक माय ट्रिप की एडिटर
#शुचि सिंह कालरा
#श्रद्धालुओं पर हमला