बीती रात जम्मू कश्मीर में हुए अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद शिवसेना ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। शिवसेना ने केंद्र पर हमला करते हुए सवालिया लहज़े में पूछा कि सरकार ने नोटबंदी के समय आतंकियों की कमर टूटने की बात कही थी, मगर यहां तो हमले हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ : कई देशों ने एक सुर में की हमले कड़ी निंदा!
कब तक होगी आतंकवाद पर निंदा :
- जम्मू कश्मीर में बीती रात अनंनतनाग में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले के बाद शिवसेना ने केंद्र सरकार को घेरा है।
- शिवसेना नेता संजय राउत ने इस बाबत कड़े स्वर में केंद्र सरकार से सवाल किया।
- उन्होंने पूछा कि सरकार ने नोटबंदी के समय आतंकियों की कमर टूटने की बात कही थी।
- आगे कहा कि यहां कमर नहीं टूट रही है बल्कि हमले हो रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का भी कोई असर नहीं हो रहा है।
- संजय राउत ने कहा कि सरकार आतंकवाद की निंदा बंद करके आतंकियों को सबक सिखाए।
- राउत ने हमले को लेकर कहा कि सरकार को अब सिर्फ निंदा वाली मुद्दा से बाहर आ जाना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि निंदा करने से कुछ नहीं होगा, आतंकवादियों को सबक सिखाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें…अमरनाथ : 50 लोगों के रक्षक सलीम को CM का सलाम!
नहीं पड़ा आतंकियों पर नोटबंदी का कोई असर :
- संजय राउत ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के समय कहा था कि कश्मीर में आतंकियों पर नोटबंदी का असर पड़ेगा।
- उन्होंने कहा कि सरकार जैसा कह रही थी वैसा पर ऐसा नहीं हुआ।
- आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का भी आतंकियों पर कोई असर नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमले से आहत कपिल मिश्रा ने की अपनी सुरक्षा हटाने की मांग!
सोमवार रात हुआ था आतंकी हमला :
- गौरतलब है कि सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों के बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
- इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की जान गई थी, तो डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं।
- आतंकियों का शिकार बने सभी अमरनाथ यात्री गुजरात के वलसाड के रहने वाले थे।
- बता दें कि यात्रियों से भरे बस में 50 श्रद्धालुओं की जान बस चालक सलीम ने बचाई है।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमले के खिलाफ दिल्ली में ‘नॉट इन माइ नेम’ अभियान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें