श्री अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया मंडरा रहा है। आतंकी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
अमरनाथ यात्रा पर खतरा-
- 29 जून से आंरभ होने वाली अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की संभावना है।
- खुफिया रिपोर्ट की माने तो आतंकी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है।
- ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के सामने यात्रा को सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौती है।
- इस साल यात्रा के बीच बुरहान वानी की पहली बरसी पड़ रही है।
- इस कारण सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी और चिंताएं भी बढ़ी हुई है।
यात्रा पर बड़ा खतरा-
- सीआरपीएफ डीजी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा में दो तरह के खतरे है।
- पहला खतरा है आतंकी हमले का और दूसरा है पत्थरबाजी का।
- खुफिया सूत्रों की माने तो अमरनाथ यात्रा पर ग्रेनेड से हमले की आशंका है।
- सीआरपीएफ ने इससे निपटने की पूरी तैयारी की है।
- कश्मीर में कुछ आतंकवादियों की बरसी का समय सदैव ही संवेदनशील रहा है।
- आतंकियों की बरसी दौरान अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन होता है।
- इस बार 8 जुलाई को बुरहान वानी की पहली बरसी है।
- इस लिहाज से यह समय काफी संवेदनशील है।
यह भी पढ़ें: हिजबुल प्रमुख ने किया बुरहान की पहली बरसी पर प्रदर्शन का ऐलान!
यह भी पढ़ें: ‘ग्लोबल टेररिस्ट’ सैयद सलाउद्दीन को पाक ने बताया फ्रीडम फाइटर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें