शनिवार को अमेरिकी सैन्य डिपार्टमेंट ने दो सौ अस्सी मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जिसमें पाकिस्तान को इन्फ्रारेड साईट सिस्टम दिए जायेंगे.
कोबरा हेलिकॉप्टर में आयेगा काम
- इस सिस्टम को कोबरा हेलीकाप्टर में इस्तेमाल किया जायेगा.
- AH- 1Z कोबरा अटैक हेलीकाप्टर में ये बहुत काम आयेगा.
- दुर्गम क्षेत्रों में भी ये कारगर साबित होगा.
- आतंकी हमलों में भी मार करने के लिए हर तकनीक से लबरेज़ है ये इन्फ्रारेड सिस्टम.
- AH-1Z कोबरा हेलीकाप्टर यूएस मरीन कोर द्वारा प्रयोग में लाया जाता है.
- हर माहौल में दूर तक की तस्वीर को कैप्चर करने में सक्षम है.
- दिन रात हर मौसम में ये इन्फ्रारेड साईट सिस्टम काम आएगा.
- 150.96 मिलियन डॉलर की ये डील पकिस्तान और अमेरिका के बीच हुई है.
सबसे पहले बारह प्रतिशत पैसे देगा पाकिस्तान
- फॉरेन सैन्य सेल्स प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान ने ये डील की है.
- 150.96 मिलियन डॉलर की डील होने का अनुमान लगाया जा रहा है
- जिसकी सीमा और ऊपर जा सकती है.
- कॉन्ट्रैक्ट में सॉफ्टवेर डेवलपमेंट,इंस्टालेशन का होगा संचालन.
- AH-1Z हेलीकाप्टर में ये सारी प्रणाली डाली जाएगी जो डील के तहत आते हैं.
- दिसम्बर 2017 तक निर्धारित काम पूरा हो जाने की सम्भावना है.
- पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सम्बन्ध अच्छे नहीं है.
- साल 2011 में जब अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.
- तब अमेरिका पाकिस्तान रिश्तों में दरार आ गई थी.