अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप सरकर की नीतियां अमेरिका में बसे अल्पसंख्यकों के अंदर डर पैदा कर रही है। साथ ही उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या वाकई हमारा अमेरिका से वास्ता है।अमेरिका में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में श्रीनिवास की पत्नी सुनयना ने कहा कि ट्रंप की सरकार की नीति अमेरिका के अल्पसंख्यकों में डर पैदा कर रही।
‘वाकई हमारा अमेरिका से वास्ता है’-
- सुनयना ने बतााया, ‘अमेरिका में अल्पसंख्यकों पर हमले ने उनके मन में वहां रहने पर शक पैदा कर दिया था।’
- सुनयना ने कहा कि उन्हें अमेरिकी सरकार द्वारा ऐसे गुनाह को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर शक है।
- बता दें कि ओलेथ इलाके में श्रीनिवास समेत तीन लोगों को गोली मार दी गई थी।
- गोली चलाने वाला अमेरिका का पूर्व नौसैनिक है।
- गोली चलाने से पहले उसने चिल्लाकर कहा था, ‘मेरे देश से निकल जाओ।’
- श्रीनिवास 2014 से गारमिन कंपनी में काम कर रहे थे।
- उनकी पत्नी सुनैना भी कंसास की ही एक टेक्नॉलाजी कपंनी में काम करती है।
यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017 के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची!
यह भी पढ़ें: आतंकवादियों की भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए : फारूक अब्दुल्ला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Adam Purinton
#America Kansas City
#donald trump
#Indian engineer
#Indian engineer death in america
#Indian engineer death in US
#Indian engineer killed
#indian engineer killed in shooting
#Kansas City
#Kansas killing
#kansas shooting trump government
#shooting
#Software engineer
#Srinivas Kuchibhotla
#Srinivas Kuchibhotla DEATH
#Srinivas Kuchibhotla died in US
#Srinivas Kuchibhotla Software engineer
#trump government
#श्रीनिवास कुचीवोतला