बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था जिसपर भारत ने रूस और अमेरिका से उसका साथ देने की उम्मीद जताई जिसपर रूस की तरह अब अमेरिका ने भी चुप्पी साध ली है।
पकिस्तान को कहा आतंकवाद की जननी :
- हाल ही में मोदी ने पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की जननी’ बताया था।
- इस बयान पर अमेरिका और रूस ने किसी तरह की टिप्पणी करने से परहेज किया है।
- इसके साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को अपने मतभेदों को सुलझाने की सलाह दी है।
- व्हाईट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने प्रेस ब्रीफिंग में अपना बयान दिया।
- इस बयान के तहत उन्होंने कहा कि वे स्वीकारते हैं कि उन्हें उन कॉमेन्ट पर ब्रीफ नहीं किया गया है।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भारत और पाकिस्तान को अपने रिश्ते सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
- अर्नेस्ट ने यह जवाब उनसे ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी के कमेंट से जुड़े सवाल पर दिया।
- अर्नेस्ट ने कहा, हमने यहां कई मौकों पर विचार किया है कि पाकिस्तान में चरमपंथियों से बड़ा खतरा मौजूद हैं।
- इसके साथ ही हमने वास्तव में देखा है कि पाकिस्तानी लोगों को कई बार चरमपंथियों के कारण पीड़ित होना पड़ा है।
- अर्नेस्ट ने कहा कि जहां तक क्षेत्र में साझा सुरक्षा चिंताओं का सवाल है तो अमेरिका और पाकिस्तान का रिश्ता अहम है।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत का रिश्ता भी बहुत महत्वपूर्ण है।
- इसके अलावा अमेरिका और भारत के बीच प्रभावी रिश्ता और दोस्ती के भी बहुत मायने हैं।
यह भी पढ़ें : ब्रिक्स : भारत के पुराने दोस्त ने बदला रुख, साधी चुप्पी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें