भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया गया है. बता दें कि इस बयान में उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी एक बार फिर जीत हांसिल करेगी.
65 से ज्यादा सीटों पर जीत बनायेंगे सरकार :
- बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.
- इस दौरे में वे करीब 22 बैठकों में हिस्सा लेंगे जिनमे से कुछ में वे हिस्सा ले चुके हैं.
- बता दें कि इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी रणनीति तय की है.
- यही नहीं उनके द्वारा हर वह कोशिश की जा रही है जिससे वे आगामी विधानसभा चुनावों में दोबारा जीत सकें.
- आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि वे 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत झोंक देंगे.
- साथ ही इन चुनावों में एक बार फिर जीत हांसिल कर प्रदेश में सरकार बनायेंगे.
- इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वे इन चुनावों में 65 से ज्यादा सीटें जीतकर एक मज़बूत सरकार बनायेंगे.
- आपको बता दें कि अगले साल 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने तय हैं.
- जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयारी की शुरुआत की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ एक पिछड़ी जाति वाला प्रदेश है जहाँ की ज़्यादातर जनसंख्या पिछड़ी जाति की है.
- इस बात का ध्यान रखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनके लिए ख़ास योजना बना रहे हैं.
- बता दें कि अमित शाह इस दौरान कई गाँवों का भ्रमण भी करेंगे जो पिछड़े वर्गों के गाँव माने जाते हैं.
- यही नहीं इस दौरान वे अपने मंत्रियों के साथ करीब 22 बैठकों में भी हिस्सा लेंगे जिनमे से कई में वे हिस्सा ले चुके हैं.
- जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश में अपनी जीत की बात कही है.
यह भी पढ़ें : श्रीनगर : सेना ने लाल चौक के व्यापार केंद्र पर किया CASO!