नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चार राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन के बारे में बात की। अमित शाह ने कहा कि पूरा भारत ‘कांग्रेस मुक्त‘ हो रहा है और आज का परिणाम इस बात का प्रमाण हैं कि आने वाले समय में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होगा।
प्रेस कांग्रेस के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी ने असम में बहुमत हासिल किया है और इसके लिए वहां की जनता को धन्यवाद देता हूँ। हमनें चुनाव के दौरान असम की जनता से जो भी वादे किये थे उसको पूरा करेंगे। बीजेपी के नेतृत्व में सरकार अब असम की समस्याओं को दूर करेगी। असम के लोगों ने कांग्रेस को नकारते हुए हमें भारी बहुमत दिया है और हम उनके वादों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। ‘
तमिलनाडु और बंगाल और केरल के परिणामों के सन्दर्भ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,’इन तीनों राज्यों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुरे जोश के साथ प्रचार किया। हम परिणाम से खुश है, भले ही हमने वहां सीटें ज्यादा नहीं जीती हों लेकिन हमारा जनाधार पहले के मुकाबले बढ़ा है। 2019 में हम लोग मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे। मोदी जी के काम पर लोगों ने विश्वास जताया है और हमारी जीत इस बात का प्रमाण है। नकारात्मक प्रचार करने वालों की हार हुई है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि हम लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’की तरफ बढ़ रहे हैं और दो राज्यों में कांग्रेस से सत्ता छीन जाना ये दर्शाता है कि लोगों का कांग्रेस में विश्वास नहीं रहा। जो भी कांग्रेस के साथ गया वो हार रहा है।
बता दें कि बीजेपी ने असम में बहुमत हासिल किया है सर्वानंद सोनवाल को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को सम्बोधित करेंगे।