बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गोवा रैली विवादों में आ गई है। दो दिवसीय गोवा दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने दाबोलिम हवाईअड्डे पर पार्टी के करीब 2,500 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस ने बीजेपी पर मनमाना रवैया अपनाने और सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।
अमित शाह की एयरपोर्ट पर बैठक से भड़की कांग्रेस-
- दो दिवसीय गोवा दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर विवाद हो गया।
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पणजी के दाबोलिम एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया।
- इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
- कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडनकर ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर पर इस बैठक को मंजूरी देने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
- साथ ही कांग्रेस सचिव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मंत्रियों, विधायकों के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की मांग की।
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने मर्यादाएं लांघ दी हे।
- इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से कहा गया कि एयरपोर्ट एक सार्वजनिका जगह है जहां काफी सुरक्षा रहती है।
- कांग्रेस ने रैली की जांच की मांग भी की है।
- बात दें कि गोवा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डे पर पार्टी के लगभग 2,500 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें