भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों अपने मुंबई के दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई बैठकों में हिस्सा लेने वाले हैं. इसी क्रम में आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने रविवार को भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के सवाल पर जवाब दिया है. जिसके तहत उन्होंने अपने इस बयान से पाकिस्तान को लेकर सरकार की मंशा साफ़ कर दी है.
ना भारत पाकिस्तान में खेलेगा ना पाक भारत में :
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने मुंबई के दौरे पर हैं जहाँ उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया है.
- बता दें कि इस दौरान उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सवाल पूछे गए.
- जिसपर उन्होंने बड़े ही साफ़ शब्दों में सरकार की इस ओर अपनी मंशा को साफ़ कर दिया है.
- बता दें कि उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मैच खेलने चाहिए,
- परंतु अब ना तो भारत पाकिस्तान में जाकर कोई मैच खेलेगा, ना ही पाकिस्तान भारत आकर खेलेगा.
- उन्होंने इस दौरान अपने इस बयान के साथ सरकार की मौजूद मंशा को साफ़ कर दिया है.
- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा बीते कुछ समय से लगातार सीमा रेखा का उल्लंघन किया जा रहा है.
- ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई भारत को पाक को साथ खेलना चाहिए.
- जिसके बाद सभी इस दिशा में केंद्र सरकार का मन लेना चाह रहे हैं.
- ऐसा इसलिए क्योकि भारत हमेशा से ही कश्मीर मुद्दे पर वार्ता के लिए जोर देता रहा है.
- परंतु अब स्थिति यह है कि घाटी में आतंकियों के हमले काफी बढ़ चुके हैं.
- यही नही दूसरी ओर पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकी हमले भी किये जा रहे हैं.
- ऐसे में भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना कहाँ तक ठीक है इसका सही जवाब कोई नहीं जानता है.
- बता दें कि हाल ही में आतंकियों द्वारा अनंतनाग में पुलिस की एक पोस्ट पर हमला किया गया है.
- इस हमले में छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जिसमे एक SHO भी शामिल हैं.
- जिसके बाद केंद्र को लगातार घेरा जा रहा है और इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : कैलाश गहलोत ने किया परिवहन कार्यालय का निरीक्षण, दिए ये निर्देश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें