भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों अपने केरल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में पार्टी के मज़बूत गठन के लिए कई प्रयास किये हैं. जिसके बाद अब उन्होंने तिरुवनंतपुरम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथियों द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पार्टी के साथ जितनी हिंसा की जायेगी उतने ही कमल केरल में खिलते जायेंगे.
अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम में नए पार्टी ऑफिस की रखी नींव :
- बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों केरल के अपने दौरे पर हैं.
- यहाँ उन्होंने पार्टी की पकड़ को और मज़बूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.
- यही नहीं उनके द्वारा यहाँ के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के नए कार्यालय की नींव भी रखी गयी है.
- इस कार्यक्रम में उन्होंने वहाँ मौजूद जनता को संबोधित भी किया, साथ ही वामपंथियों पर हमला बोला.
- उनके अनुसार बीजेपी पर जितने हमले किये जायेंगे या उनके साथ जितनी हिंसा की जायेगी,
- उतने की कमल केरल में खिलते नज़र आयेंगे और उतनी ही मजबूती से पार्टी खडी होगी.
- इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि केरल में बीजेपी के लंबे समय से संघर्ष कर रही है.
- यही नहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2019 तक उनकी पार्टी देश के सभी जिलों में अपने कार्यालय बना लेगी.
- बता दें कि हाल ही में केरल में बीफ फेस्ट मनाया गया है,
- जिसका मूल कारण केंद्र सरकार के निर्णय की अवमानना करना था.
- ऐसे में बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह केरल में पहुंचे हैं.
- जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस दिशा में भी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
- यही नहीं आगामी वर्ष 2019 में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं.
- जिसके लिए पार्टी केरल में अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहती है और इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी.
- जिसके बाद ही पार्टी वामपंथियों को हरा कर इस प्रदेश में अपना शासन ला सकेगी.
यह भी पढ़ें : 4 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!