भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों अपने महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. बता दें कि यह दौरान तीन दिनों का है जिसमे वे महाराष्ट्र में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे साथ ही इस दौरान वे अन्य कई दिग्गजों से भेंट भी करेंगे.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी होगी भेंट :
- BJP पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों अपने महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
- बता दें कि इस दौरान वे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत कई अन्य दिग्गजों से भेंट करेंगे.
- यही नही इस दौरान वे पार्टी के विरोधियों से भी मुलाक़ात करेंगे.
- बता दें कि इस सूची में पहला नाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का है.
- इसके अलावा वे इस दौरान स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी,
- साथ ही राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर आदि से भी भेट करेंगे.
- पार्टी के मुख्य लोगों की मानें तो इस दौरान अमित शाह करीब 24 से 28 बैठकों में भाग लेंगे.
- यही नहीं इस दौरान वे महाराष्ट्र सरकार की अब तक की उपलब्धियों को भी देखेंगे और विचार करेंगे.
- इसके दौरान वे सरकार को कई और योजनाओं और नीतियों पर सुझाव भी देंगे.
- आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह अपने केरल के दौरे पर थे जहाँ आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होना संभव है.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद वामपंथियों को जमकर निशाना बनाया था.
- इसके अलावा वे इसके बाद छत्तीसगढ़ के अपने दौरे पर थे जहाँ उन्होंने कई महत्चपूर्ण रणनीतियां तैयार की हैं.
- आपको बता दें कि अगले वर्ष में देशग के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं.
- ऐसे में अमित शाह और पार्टी द्वारा अभी से इस चुनाव में जीत के लिए रणनीतियां तैयार की जा रहीं हैं.
- साथ ही आपको बता दें कि इस बार पार्टी की नज़र पूरे भारत मेविन अपनी सरकार बनाने की है जिसके लिए भरपूर प्रयास चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : टीडीपी सांसद को 6 एयरलाइंस ने किया बैन, एयरपोर्ट पर किया था हंगामा!