भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज ओड़िशा पहुंचे । जहाँ भुवनेश्वर में उन्होंने ‘जन जागरण महा समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने ओड़िशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर हमला करते हुए सवाल उठाया । उन्होंने कहा “नवीन जी आपने 17 सालों में क्या किया, इसका हिसाब पूछने मैं आया हूँ।” शाह ने कहा कि “ओड़िशा की सरकार अगर गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं तक उपलब्ध नहीं करा सकती तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।”
जब तक भाजपा की सरकार नही बनेगी, तब तक भ्रष्टाचार नहीं जाएगा
- ‘जन जागरण महा समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे भुवनेश्वर
- शाह ने सवाल उठाते हुए ओड़िशा CM नवीन पटनायक पर हमला बोला
- उन्होंने कहा “आपने 17 सालों में क्या किया, इसका हिसाब पूछने मैं आया हूँ।”
- अमित शाह ने कहा कि “पिछले 17 वर्षों में ओड़िशा विकास की दौड़ में पिछड़ गया है।”
- भ्रष्टाचार मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा की ‘जब तक यहाँ भाजपा की सरकार नही बनती तब तक भ्रष्टाचार नही जायेगा।”
- शाह ने उड़ीसा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा “ओड़िशा की सरकार अगर गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं तक उपलब्ध नहीं करा सकती तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।”
- उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि “मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ओड़िशा सरकार,
- ओड़िशा की गरीब जनता तक नहीं पहुँचने दे रही है।”
- पीएम मोदी कि तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना गया है।”
- नोट बंदी पर विपक्ष द्वारा किये जा रहे विरोध पर अमित शाह ने हमला बोला
- उन्होंन कहा “मोदी जी के काले धन को खत्म करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस,
- सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सब एक हो गये है।”
ये भी पढ़ें :मार्केट में आए दो तरह के 500 के नए नोट !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें