आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना जन्मदिन हमेशा की तरह अपनी मां के साथ गुजरात में मनाएंगे। इस दौरान वह गुजरात में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करने करेंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील :
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने को कहा है।
- अमित शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को हम सभी सेवा दिवस के रूप में मनाएं।
- मैं भी एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप मे तेलंगाना में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने जा रहा हूँ।
- मेरे लिए जन सेवा से अधिक संतोषजनक कोई भी कार्य नहीं हो सकता है।
- प्रधानमंत्री मोदी की योजना अपना 66वां जन्मदिन दक्षिण गुजरात में जनजाति समुदाय के लोगों के साथ मनाने की है।
- वह सूरत के निकट नवसारी कस्बे में जनजाति क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : लीबिया में IS के चंगुल से दो भारतीय को छु़ड़ाया गया !
- हालांकि अधिकारियों ने पीएम के 17 सितंबर को उनके कार्यक्रम का कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है।
- मोदी जी हमेशा से अपने जन्मदिन की शुरुआत गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मुलाकात के साथ करते हैं।
- पीएम मोदी पिछले कई वर्षों से ऐसा करते आ रहे हैं।
- गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
- बीजेपी जानती है कि पिछले दिनों पाटीदार आंदोलन तथा उना में अत्याचार के खिलाफ दलितों का विद्रोह हुआ था।
- इसीलिये इस घटना के मद्देनजर पीएम मोदी के बार-बार गुजरात जाने से निश्चित ही पार्टी को फायदा होगा।
यह भी पढ़े : लापता एन-32 विमान के लोगों को मृत मान लिया जाए !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें