महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं। मालूम हो कि खडसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क के आरोपों से तो पहले ही घिरे हुए थे और अब एक जमीन के लिए ज्यादा स्टांप ड्यूटी चुकाने को लेकर खडसे सवालों के घेरे में हैं। जमीन घोटाले का आरोप लगने के बाद उनकी मुसीबत और बढ़ गई है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि खडसे के खिलाफ कार्रवाई होगी।
दस्तावेजों में खुलासा हुआ है कि खडसे की पत्नी और दामाद ने मिलकर पुणे में 3.75 करोड़ रुपये की एक जमीन खरीदी, जिसके लिए 1.37 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर दिए गए, जबकि इतनी स्टांप ड्यूटी 31.01 करोड़ रुपये की जमीन के लिए दी जाती है। सवाल उठ रहें हैं कि इतनी ज्यादा स्टांप ड्यूटी क्यों दी गई।
तमाम आरोपों से घिरे एकनाथ खडसे से भाजपा आलाकमान ने इस्तीफे की मांग की, जिसपर खड़से ने साफ इंकार कर दिया।
खड़से का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ें।
अमित शाह ने मांगी रिपोर्टः
खडसे पर दाउद से संपर्क और जमीन घोटाले के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र सीएम और राज्य भाजपा यूनिट से रिपोर्ट तलब की है।
इससे पहले पार्टी महासचिव और महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे ने भी एकनाथ खडसे से मुलाकात की थी।
भाजपा अध्यक्ष ने इस बातचीत की पूरी जानकारी फोन पर मांगी और सरोज पांडे का पक्ष भी सुना।
राकेश सिन्हा ने मांगा इस्तीफाः
संघ विचारक राकेश सिन्हा ने खडसे से इस्तीफा देने को कहा है, सिन्हा का मानना है कि खडसे को इस्तीफा दे देना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि राजनीति में पारदर्शिता और ईमानदारी पर दोहरा मापदंड नहीं हो सकता है। वहीं संघ पदाधिकारियों का कहना है कि संघ का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है, यह पूरी तरह से भाजपा को देखना है कि वह क्या करना चाहती है।
आप ने खोला मोर्चाः
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आम आदमी पार्टी ने चुनौती देते हुए कहा कि खडसे अपनी कॉल डिटेल से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करें। AAP की तरफ से ये बयान तब आया है जब बड़ोदरा के एक हैकर ने दावा किया था कि एकनाथ खडसे के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दाऊद का कॉल आता है।
हैकर मनीष भंगाले ने की सीबीआई जांच की मांगः
भंगाले ने खडसे के खिलाफ सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ खडसे के फोन कनेक्शन का सबूत पेश करने वाले हैकर मनीष भंगाले ने इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।
भंगाले का दावा था कि दाऊद के कराची स्थित घर के लैंडलाइन फोन से एकनाथ खडसे के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बार-बार कॉल की गई थी। भंगाले ने पाकिस्तान टेली-कम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड का बिल पेश कर यह दावा किया था। इस दावे में के बाद महाराष्ट्र सहित देश की राजधानी में भी खलबली मच गई थी।