तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ‘अम्मा’ का सोमवार रात 11;30 बजे चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल ने निधन हो गया । अम्मा के निधन से पूरे देश सदमे में है । पीएम मोदी , राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित देश के सभी नेताओं और फिल्म स्टार्स ने अम्मा को श्रद्धांजलि दी है । बिग बी अमितभ बच्चन ट्वीट करते हुए कहा कि मैं जयललिता जी के निधन पर दुखी हूँ , वे एक साहसी महिला थीं।
T 2463 – Deeply grieved at the passing of Jayalalita ji .. a strong woman ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 5, 2016
“जयललिता एक बहादुर बेटी थीं, जिसे देश ने आज खो दिया”: सुपर स्टार रजनीकांत
- बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ सुपर स्टार रजनीकांत ने भी अम्मा के निधन पर दुख जताया ।
- रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘AIADMK सुप्रीमो जयललिता एक बहादुर बेटी थीं, जिसे देश ने आज खो दिया।
- बता दें कि जयललिता के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के नए सीएम बनाये गए हैं
- पनीरसेल्वम ने सभी विधायकों को अपोलो हॉस्पिटल में बुलाकर वहीँ एफिडेविट पर हस्ताक्षर कराया ।
- बता दें ‘अम्मा’ की तस्वीर लेकर पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
- अम्मा के निधन के बाद पूरे तमिलनाडु में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है।
- जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेज इस दौरान बंद रहेंगे।
- इस दौरान अम्मा के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
- अम्मा का अंतिम संस्कार आज शाम चेन्नई के मरीना बीच में किया जायेगा।
ये भी पढ़ें :अम्मा को श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी चेन्नई रवाना !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें