लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आने के बाद से ही अमिताभ बच्चन इस मामले में सफाई दे रहें हैं। 8 अप्रैल को डीएनए ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि किस तरह अमिताभ बच्चन 22 दिसंबर 2009 को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को एक पत्र लिख कर आयकर जांच से बच गए थे। उन्होंने फेसबुक पर डीएनए की इस रिपोर्ट के बारे में एक पोस्ट डालकर सफाई दी।
पनामा पेपर्स लीक के बारे में सफाई देते हुए उन्होंने लिखा :
उन्होंने लिखा कि 8 अप्रैल 2016 को डीएनए ने जिस मामले का जिक्र किया है, उस पर पिछले 6-7 सालों से आयकर और ईडी विभाग जांच कर रहें हैं। आयकर और ईडी विभाग द्वारा भेजे गए सभी सवालों और नोटिस का उन्होंने गंभीरता से जबाब दिया है। उन्होंने लिखा कि वह देश के क़ानून से बंधे हुए नागरिक हैं।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स के जरिये लीक हुए लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के दस्तावेजो में भारत के 500 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें बच्चन परिवार और अडानी समूह का नाम भी शामिल है। मामले की जांच के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर विशेष मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन भी किया गया है।