महानायक अमिताभ बच्चन का मंगलवार को जन्मदिन है. अमिताभ आज 74 साल के हो गये. इस उम्र में भी वो बेहद एक्टिव नज़र आते हैं. इस खास मौके पर उन्होंने यहां मीडिया से बात की.
‘हमले के बाद से ही देश में है गुस्सा’-
- उरी हमले के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमले के बाद से ही देश में गुस्सा है.
- यह वक्त सवाल उठाने का नहीं है, बल्कि देश और सेना के साथ एकजुट होने का है.
- यह समय जवानों और आर्म्ड फोर्सेज को समर्पण दिखाने का है, जो दिन-रात सीमा पर हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं.
‘शत्रुघ्न सिन्हा मजाक करते रहते हैं’-
- जब उनसे पूछा गया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि अमिताभ बच्चन अगले राष्ट्रपति होने चाहिए.
- इस सवाल पर कहा बिग बीने कहा कि मैं प्रेसिडेंट बनने की इच्छा नहीं रखता हूं.
- शत्रुघ्न बाबू मजाक करते हैं, यह उनका बचपना है, ऐसा होगा नहीं.
‘पाक एक्टर्स पर बात करने का सही समय नहीं’-
- भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में उड़ी हमले के बाद तनाव के चलते पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय फिल्मों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- अमिताभ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभी पाकिस्तानी आर्टिस्टों के बारे में बात करने का सही समय नहीं है।’
- ‘अभी हमें सिर्फ सेना के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें: फोटोग्राफरों के पीछे पड़ने से नाराज़ हुई प्रीति जिंटा!
यह भी पढ़ें: सदाबहार रेखा आज हुई 62 साल की, उनकी खूबसूरती है बरक़रार