बीते दिनों तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अपनी खराब तबियत के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं जिसके बाद अब उनकी हालत में सुधार आया है.
दान किये 1 करोड़ 60 लाख के गहने :
- बीते दिनों सीएम जयललिता की तबियत में सुधार आने के बाद उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.
- बताया जा रहा है कि अम्मा की सेहत में सुधार के लिए समर्थकों ने मैसूर की चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन किये.
- इसके साथ ही पूजा अर्चना की गयी और माँ चामुंडा को करीब 1 करोड़ 60 लाख के सोने व चांदी के गहने चढ़ाए गये.
- मंदिर के मैनेजमेंट बोर्ड के अनुसार चेन्नई की जया पब्लिकेशन द्वारा लगभग 43 लाख के गहने दान किये गये.
- इसके साथ ही करीब 1 करोड़ 18 लाख के गहने कोडनाड एस्टेट की तरफ से मंदिर में दान किये गए.
- मंदिर के पुजारियों ने यह दावा किया है कि यह जयललिता की कुल देवी हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने करीब 12 साल पहले जयललिता द्वारा यहाँ एक वचन लेनी की बात भी कही.
- पुजारियों के अनुसार इसी वचन को पूरा करने के लिए यह चढ़ावा मंदिर में चढ़ाया गया है.
- आपको बता दें कि इस दान के बदले में अम्मा के समर्थकों को रसीद भी दी गयी है.
- बता दें कि तमिल नाडु में जयललिता को देवी की तरह माना जाता है.
- ऐसे में उनकी तबियत का खराब होना उनके समर्थकों को चिंतित कर रहा था.
- जिसके चलते समर्थकों ने चामुंडेश्वरी देवी से अम्मा के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें