सेना में गोलाबारूद की कमी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने CAG की रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए कहा कि ये ‘तथ्यात्मक’ रूप से गलत है.
CAG रिपोर्ट पर रक्षा मंत्री-
- देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की उस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया जिसमें सेना के पास गोलाबारूद की कमी की बात कही गई थी.
- रक्षा मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने सेना के अधिकारियों से बात की.
- उन्होंने CAG की रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए कहा कि भारतीय सेना के पास हथियारों की कमी नहीं है.
- आगे उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने सेना के अधिकारियों से बात की.
- कैग की रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना के पास हथियारों की कमी नहीं है.
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि सेना को मज़बूत बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाये जायेंगे.
- रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के लिए संसाधनों की खरीद प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है.
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैं केवल इतना कहना चाहती हूँ कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: किसी भी हालात से निपटने को भारतीय सेना तैयार : अरुण जेटली
यह भी पढ़ें: सेना में है सैनिकों की कमी!
CAG की रिपोर्ट-
- हाल ही में आई CAG की रिपोर्ट ने सेना की एक बड़ी खामी को उजागर किया गया था.
- रिपोर्ट के मुताबिक़, सेना के पास केवल 10 दिन के युद्ध के लिए गोला-बारूद का भंडार है.
- CAG ने इस रिपोर्ट को संसद में भी पेश किया.
- वहीँ 2015 में CAG की रिपोर्ट में 20 दिन के भंडारण क्षमता की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ें: प्रभु की रेलवे राम भरोसे, CAG ने किया हैरान करने वाला खुलासा!
यह भी पढ़ें: DND रहेगा टैक्स फ्री CAG को रिपोर्ट तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी मोहलत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें