लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले दिन ही दिवंगत नेताओँ को श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।लेकिन राज्य सभा में नोट बंदी को लेकर चर्चा अभी चल रही है । राज्य सभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा नोट बैन को लेकर जम कर बरसे। आनद शर्मा में नोट बैन पर हमला बोलते हुए कहा ,”हम आतंकवाद का विरोध करते हैं , आप ने कहा कि पहले बता देते तो आतंकवादियों को फायदा हो जाता ये तर्क अजीब है और समझ में नही आ रहा है सरकार बताये कौन सा आतंकवादी बोरा भरकर बैंक जाता है “।शर्मा ने कहा कि “सरकार ने नोट बंदी का निर्णय बहुत ही गलत समय लिया। इससे किसानों को बहुत दिक्कत हो रही है ।” उन्होंने कहा ‘किसानों को बीज खरीदना है ,खाद करीदना है क्या उनके पास काला धन है।”
सरकार ने लोगों को शादी तोड़ने तक के लिए मजबूर कर दिया :आनंद शर्मा
- राज्य सभा में आनद शर्मा ने कहा कि “सरकार ने लोगों को शादियाँ तोड़ने के लियेमज्बूर कर दिया।”
- किसानों को होने वाले कष्टों को ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा किसान हमारा अन्नदाता है ।
- वो मंडी में फसल बेचता है तो क्या वो काला धन लाता है
- प्लास्टिक करेंसी लाने कि बात पर उन्होंने कहा गरीब मजदूर न डेबिट कार्ड ,
- न क्रेडिट कार्ड , न चेक बुक ले कर चलता है।
ये भी पढ़ें :नोट बंदी के खिलाफ ममता बनर्जी का राष्ट्रपति भवन मार्च आज !