भारतीय सेना के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। भारतीय सेना ने लश्कर आतंकी बशीर लश्करी को अनंतनाग एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बता दें कि बशीर लश्करी पर 10 लाख का ईनाम था।
दो LeT आतंकी ढेर-
- अनंतनाग में चले 8 घंटे के ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।भारतीय सेना ने लश्कर आतंकी बशीर लश्करी और आजाद मलिक को ढेर कर दिया।
- बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के डेलगाम इलाके को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था।
- सुरक्षाबलों को यहाँ दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह 6 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी।
- इस मुठभेड़ में 1 महिला सहित दो नागरिकों की मौत हो गई।
- मुठभेड़ में कई नागरिकों के घायल होने की भी सूचना है।
बचकर निकल गया था बशीर लश्करी-
- कुछ दिन पहले लश्कर आतंकी बशीर सुरक्षा बलों के हाथों से बचकर निकल गया था।
- राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस ने अनंतनाग जिले में सोफ कोकरनाग गांव को बशीर के उपस्थिति के इनपुट के बाद घेरा था।
- लेकिन लश्करी अपने दो साथियों के साथ बचकर निकल गया था।
- लेकिन अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने 10 लाख का ईनामी आतंकी को ढेर कर दिया।
- आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो लश्कर ए तैयबा आतंकवादी को ढेर किया।
यह भी पढ़ें: अनंतनाग में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना!
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर GST का ये मतलब निकाल रहे हैं लोग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें