कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया जिसके बाद घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। साथ ही स्कूल और कॉलेज भी बंद करने के आदेश दिए गए है।
मारे गए तीन आतंकी-
- कश्मीर के अनंतना में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को बीती रात मार गिराया।
- मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
- शवों के पास से सेना को एक SLR, AK47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुआ है।
- आतंकियों की पहचान शौकत लौहार, जिब्रान और मुदस्सिर के तौर पर हुई है।
- शौकत और मुदस्सिर लोकल आतंकी हैं, जबकि जिब्रान पाकिस्तान का है।
- ये ऑपेरशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त तौर पर चलाया था।
पाक की और से फायरिंग जारी-
- जम्मू कश्मीर में आज पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी की।
- सुबह 6.45 बजे पाक की ओर घाटी के दो सेक्टरों में स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला किया गया।
- रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने इस संबंध में जानकारी दी।
- लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना हमले का ‘प्रभावी रूप से और मुंहतोड़’ जवाब दे रही है।
- राजौरी जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित 16 स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।