गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अनंतनाग में पुलिस फ़ोर्स को संबोधित करते हुए शहीद सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, जोहरा के आंसू और उसका दर्द दिल से निकलता नहीं है.
राजनाथ सिंह ने किया जोहरा का ज़िक्र-
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह चार दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर है.
- अनंतनाग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस फ़ोर्स को संबोधित किया.
- केंद्रीय गृहमंत्री ने इस दौरान शहीद सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा का ज़िक्र किया.
- जोहरा की एक तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.
- इस बारे में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं ASI अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा का चित्र देखा, उसका आंसू से भींगा चेहरा देखा, दिल से उसका दर्द निकलता नहीं है.
खुले दिल से बातचीत को तैयार राजनाथ सिंह-
- पुलिस फ़ोर्स को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं खुले दिल से बात करने को तैयार हूँ.’
- उन्होंने अपील करते हुए कहा. किसी को अगर शिकवा, शिकायत है तो सीधे हम से बातचीत करें.’
- गृहमंत्री ने कहा, इस दहशतगर्दी से कश्मीर को निजात मिलकर रहेगी.
- उन्होंने कहा कि कश्मीर फिर से जन्नत बन कर रहेगा, दुनिया की कोई भी ताक़त नहीं रोक सकती.
पुलिस फ़ोर्स को मिलेगा बुलेट प्रूफ वाहन, जैकेट-
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पुलिस स्टेशनों के लिए बुलेट प्रूफ वाहनों का आदेश जारी किया.
- उन्होंने खा, हमारे जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट और वाहन मिलने चाहिए.
- उन्होंने बताया कि इसके लिए फंड रिलीज़ कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें