अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatra attack) पर आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.
अगर पिछले हमलों की बात करें तो ये हमला पिछले 11 सालों में सबसे बड़ा हमला था. इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए. इसके पहले 2002 में आतंकी हमले में 10 से अधिक अमरनाथ यात्रियों की जान गई थी.
अमरनाथ यात्रियों पर कब-कब हुए हमले:
- 2000: पहलगाम बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
- इस हमले में 30 श्रद्धालु मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए थे.
- ये अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था.
- 2001: यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने दो हथगोले फेंके थे.
- जिसमें 12 श्रद्धालु मारे गए और 15 लोग घायल हुए थे.
- 2002: जुलाई में आतंकियों ने जम्मू के पास श्रद्धालु पर हथगोला फेंका और फिर गोलियां चलाईं थी.
- इस आतंकी हमले में 2 श्रद्धालु मारे गए और 2 घायल हुए थे.
- 2002: एक बार फिर अगस्त में जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
- इस हमले में 10 से ज्यादा श्रद्धालु मारे गए और 30 घायल हुए थे.
- 2006: आतंकियों ने एक बार फिर अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया था.
- इस हमले में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी.
बस को लेकर उठ रहे सवाल:
- अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाते रहे हैं.
- लेकिन बावजूद इसके जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, उसको लेकर संदेह बना हुआ है.
- बिना सुरक्षा व्यवस्था के घूम रही बस को क्यों नहीं रोका गया था.
- बताया जा रहा है बस मालिक ने बस का अमरनाथ श्राइन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया था.
- नियमों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को ले जानी वाली हर बस का श्राइन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी होता है.
- बस को सुरक्षा देने के लिए ये जरुरी होता है.
- ऐसे में बस ने सुरक्षा नियम क्यों तोड़ा.
- अगर बस का रजिस्ट्रेशन नहीं था तो अनुमति कैसे मिली?
- शाम 7 बजे के बाद किसी भी वाहन को हाइवे से गुजरने की इजाजत नहीं होती है.
- जबकि पुलिस के मुताबिक, शाम सात बजे के बाद बस उस सड़क पर गई जहाँ से आतंकियों को हमले का मौका मिल गया.
- यात्रियों को भी कड़े निर्देश जारी किए गए थे .
- सख्त निर्देश था कि रात के समय बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों से ना चले.
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला:
- इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी.
- 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए.
- कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
- यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग की.
- यात्रियों के अलावा पुलिस पर भी आतंकियों ने बोला हमला.