दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में आग लगने की खबर आ रही है. बता दे कि यह आग मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक स्टेशन पर लगी है.

ग्वालियर के एक स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग:

निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में आग लग गई है। मध्य प्रदेश के बिरलानगर के पास ट्रेन में आग लगी है। ट्रेन की कोच संख्या B-6, B-7 में यह आग लगी है।

घटनास्थल पर दमकल, रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद ट्रेन को ग्वालियर में रोक दिया गया है। और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

ट्रेन से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया जा रहा। अभी किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है।

अचानक लगी आग में ट्रेन के कोच धू-धूकर जल गए.

सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर:

यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होकर विशाखापट्टनम जा रही थी. ट्रेन ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन पर पहुंची थी, इसी दौरान खड़ी ट्रेन से धुंआ निकलते देखा गया.

आग की आशंका से ट्रेन के दो कोचों में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

यात्रियों के बाहर निकलते-निकलते कोच में आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने दोनों कोच को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

तुरंत ही मौके पर दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया. फिलहाल, मौके पर दमकल की गाड़ियां, रेलवे के अफसर और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है.

 

हरियाणा: CM का एलान- पुलिसकर्मी की मौत पर परिजनों को मिलेंगे 30 लाख

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें