आंध्रप्रदेश की सरहद पर बीते समय में हुए रेल हादसे की जांच चल रही है. जिसके तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) व भारतीय रेलवे इसकी जांच कर रहे हैं. जिस बीच रेलवे के एक अधिकारी द्वारा इस मामले के असल कारण पर से पर्दा उठाया गया है. जिसके तहत एक बड़ा खुलासा किया गया है.
हादसे के पीछे नहीं है आतंकवाद का हाथ :
- आँध्रप्रदेश स्थित कुनेरू रेल हादसे को घटित हुए हफ्ते भर से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.
- इस हादसे की अभी तक प्राथमिक रिपोर्ट तक नहीं आई है.
- रेलवे मंत्रालय के अलावा NIA भी इस घटना की जांच कर रहा है.
- जिस बीच ओडिशा पुलिस ने इस हादसे में नक्सलियों का हाथ होने के अंदेशे को ख़ारिज कर दिया है.
- परंतु इस हादसे के पीछे किसका हाथ है इसकी असलियत तो तब सामने आएगी,
- जब अधिकृत जांच रिपोर्ट का खुलासा होगा.
- परंतु अब इस घटना की असल वजह पर से पर्दा उठ रहा है.
- भारतीय रेल के एक अफसर के अनुसार यह हादसा पटरी की सही तरह से देखभाल ना होने के चलते हुआ है.
- दरअसल रेलवे अधिकारी, जो इस रेलवे जोन में ट्रेनों की आवाजाही पर अपनी नजर रखते हैं.
- उनके मुताबिक कुनेरू रेल ट्रैक पर महीने भर से न तो मरम्मत का काम हुआ,
- न ही रेलवे इंजीनियरों व टेक्निशियनों ने इस रेलवे ट्रैक का मुआयना किया था.
- इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर गैंग मैन व कर्मचारी रेलवे के आला अफसरों के बंगलो में काम कर रहे हैं.
- जिसका नतीज़ा रेलवे ट्रैक की देखभाल नहीं होने से हादसे हो रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#andhrapradesh train accident
#Indian Railways
#National Investigation Agency
#reason behind ap train accident
#आंध्रप्रदेश
#आंध्रप्रदेश के विजयनगर जिले के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है
#आंध्रप्रदेश के विजयनगरम में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
#ट्रैक की मरम्मत ना होने के चलते हुआ था कुनेर रेल हादसा