अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत के सबसे वांछित अपराधी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में दाऊद इब्राहिम और उनके भाई अनीस इब्राहिम को साज़िशकर्ता माना है। डॉन दाउद अब्राहिम के छोटे भाई ने किया मीडिया में आ रही रिपोर्टों का खण्डन किया है। डॉन दाउद अब्राहिम के भाई ने एक फोन कॉल के जरिये बताया कि दाउद को कोई बीमारी नहीं है। अनीस ने बताया कि दाउद पूरी तरह से स्वस्थ हैं, और उनकी बीमारी की खबरें महज अफवाह हैं।

इण्डिया संवाद के दीपक शर्मा से दाउद के छोटे भाई अनीस अब्राहिम ने बात की और बताया कि दाउद पूरी तरह से स्वस्थ हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं हुई है।

सुनिये अंडरवर्ल्ड माफिया का पूरा ऑडियोः

https://www.youtube.com/watch?v=t8JOjpfaLV0

दाऊद की पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीना है। दाऊद के चार बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और तीन लड़कियां है। दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम, बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी बेटी का नाम माहरीन है। दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियादांद से हुई।

26 दिसंबर 1955 को मुंबई के रत्नागिरी इलाके में दाऊद का जन्म हुआ। उसके पिता मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। मुंबई में छोटे-मोटे अपराध करते हुए बाद में उसने अंडरवर्ल्ड क्राइम का एक इंटरनेशनल नेटवर्क खड़ा कर दिया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें