कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर विवादित बयान दिया है.अनिल विज द्वारा कहा गया है कि जिस दिन से खादी का नाम महात्मा गाँधी से जुड़ा है.तबसे खादी उद्योग का कारोबार डूब गया है.इसके विपरीत जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने खादी कारोबार का प्रचार प्रसार किया है.तबसे खादी की बिक्री बढ़ गई है.
नोट पर गांधी का नाम आने से नोट कमज़ोर
- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री हैं अनिल विज.कल से खादी उद्योग कैलेंडर भी भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- अनिल विज ने बयान में कहा की अच्छा है मोदी जी की तस्वीर कलेंडर में है.
- मोदी जी ज्यादा बड़ी हस्ती हैं.नोटों से भी गांधी जी जल्द हट जायेंगें.
- लालू प्रसाद ने अनिल विज के बयान पर टिप्पणी ज़ाहिर की है.
- उन्होंने बोला है अनिल विज भारत के नालायक बेटे हैं.
- बहुत दुर्भाग्य की बात है ऐसे लोग देश का हिस्सा हैं
- दूसरी ओर खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर पर महात्मा गाँधी की तस्वीर ना होने पर विपक्ष ने हमला बोला है.
- जिसमे से हमेशा की तरह केजरीवाल ने निशाना साधा है.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर मोदी पर हमला बोला है.
- गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है.
- चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है.