जानें परीक्षाओं को लेकर क्या ऐलान किया कर्मचारी चयन आयोग ने ।
कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल, हेड कांस्टेबल और एमटीएस के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2021 टियर II 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस में 835 पदों को भरा जाएगा।
जबकि मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार के पदों के लिए पेपर II 6 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।
जो उम्मीदवार टियर I परीक्षा में सफल हुए थे, वह ही टियर II परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आपको बता दें कि आयोग ने पिछले माह एसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था।
वहीं, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, जेएचटी परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी। दिल्ली पुलिस में एसआई, जेई, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा नवंबर 2022 को आयोजित होगी। सीजीएल, वैज्ञानिक सहायक परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित कराई जाएगी। जबकि एमटीएस परीक्षा जनवरी-फरवरी 2023, सीजीएल परीक्षा फरवरी-मार्च 2023, कांस्टेबल मार्च- अप्रैल 2023, एमटीएस और कांस्टेबल परीक्षा अप्रैल-मई 2023 में आयोजित होगी।
ऐसे चेक करें शेड्यूल