BSF जवान तेजबहादुर का अधिकारियों के खिलाफ वीडियो वायरल होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी बीच एक और जवान ने BSF की अव्यवस्थाओं के बारे में गृहमंत्री को 9 पन्नों का दर्द भरी चिठ्ठी लिखी है। उस चिठ्ठी में उसने सीमा पर तैनात जवानों के साथ होने वाले बेहद खराब व्यवहार का जिक्र किया है।
रोटी, कपड़ा और छत को तरस रहे जवान :
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखी इस चिठ्ठी में सीमा पर तैनात जवानों को मूलभूत सुविधाएं न देने पर सवाल उठाया गया है।
- जवान ने इस चिठ्ठी में बताया है कि वह लोग सीमा पर रोटी, कपड़ा और छत को तरस रहे है।
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नियमों में की लगातार अनदेखी की जा रही है।
- साथ ही कोई भी काम नियमानुसार नहीं हो रहा है।
- उसने चिठ्ठी में खुलासा किया है, सीमा पर खाना, कपड़े, घर, और हथियारों की कमी है।
- जवान ने आरोप लगाया कि कागजों में आठ घंटे की बजाय 20 घंटों की ड्यूटी कराई जाती है।
- उसके मुताबिक वहां खाने के लिए जो पैसा आवंटित किया गया है,
- उसका इस्तेमाल दूसरी गतिविधियों में खर्च किया जा रहा है।
- जवानों को जितने कपड़े मिलने चाहिए उसका सिर्फ 30 प्रतिशत ही असल में मिलता है।
- उन्हें रात में कई बार खुले आसमान के नीचे बालकनी में सोना पड़ता है।
- जवान ने यह चिठ्ठी गृहमंत्री के नाम से लिखी है, लेकिन उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BSF
#bsf javan video
#BSF JAWAN
#bsf jawan viral audio
#bsf jawan worte letter home miniter
#BSF Soldier become Plumber
#bsf soldier complaint
#BSF Soldier complaint to hm
#BSF Soldier complaint to home minister
#BSF Soldier complaint to rajnath singh
#BSF जवान तेजबहादुर
#MHA
#गृहमंत्री
#गृहमंत्री राजनाथ सिंह
#राजनाथ सिंह