दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों के मारपीट करने का मामला ठंडा होता नहीं दिखाई दे रहा है. इस मामले के कारण आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. वहीँ अबतक चुप रहने वाले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इसी मुद्दे की आड़ में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था तो वहीँ एक बार फिर बैठक के लिए बुलाये जाने पर मुख्य सचिव ने दिल्ली के सीएम को पत्र लिखा है और कहा है कि उम्मीद है कि कोई उनपर शारीरिक हमला नहीं करेगा.

मुख्य सचिव ने लिखी केजरीवाल को चिट्टी

मुख्य सचिव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि बैठक में उनपर कोई शारीरिक हमला नहीं होगा. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश लिखते हैं, ‘ सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं ताकि सरकार की सामान्य कार्यवाही प्रभावित न हो. बजट सत्र की तारीख तय करना और बजट पास करना किसी भी सरकार के लिए काफी अहम. मैं अपने संबंधित सहकर्मियों के साथ इस बैठक में आऊंगा. आशा है कि सीएम सुनिश्चित करेंगे कि इस बैठक में अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला न हो. यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में अव्यवस्था नहीं होगी और अधिकारियों की गरिमा का सम्मान किया जाएगा.’

केजरीवाल ने साधा था बीजेपी पर निशाना

मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले ने दिल्ली की गर्मी को थोड़ा बढ़ा दिया और भाजपा और कांग्रेस ने जमकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. वहीँ आम आदमी पार्टी का कहना है कि आईएएस अंशु प्रकाश बीजेपी के इशारे पर दिल्ली सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं जबकि सीनियर आईएएस के साथ मारपीट के आरोप के बाद आईएएस एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर इसके सन्दर्भ में अपनी बात भी रखी थी. एसोसिएशन ने सीधे पर आम आदमी पार्टी के विधायकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस मारपीट के दौरान आईएएस का चश्मा भी टूट गया था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें