विश्वव्यापी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी देशों की एकजुटता बहुत महत्वपूर्ण है. इसी मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद निरोधक कार्यालय खोलने का फैसला लिया है. भारत द्वारा इस मुहिम का स्वागत किया गया है.
देशों की एकजुटता बेहद अहम
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो द्वारा इस पहल का भारत ने स्वागत किया है.
- भारत ने कहा इस मामले में देशों का एकसाथ होना बेहद ज़रूरी है.
- इस नयी पहल में बाधा नहीं डालनी चाहिए.
- भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरद्दीन ने कहा कि
- आतंकवाद के बढ़ते स्तर पर रोक लगानी बेहद ज़रूरी है.
- महासचिव की इस पहल की हम सराहना करते हैं.
इस पहल को सच्चाई में बदलने की ज़रूरत
- भारत ने इस कदम का समर्थन करते हुए इसी को सच्चाई में बदलने का विश्वास दिलाया है.
- गुटेरेज ने आतंकवाद निरोधक क्रियान्वयन कार्य बल (सीटीआईटीएफ)
- कार्यालय और नया आतंकवाद निरोधक केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव पेश किया था.
- उन्होंने कहा नए कार्यालय का मकसद बढ़ते आतंकवाद को रोकना होगा.
- पिछले कुछ सालों में केवल भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों में
- आतंकवादियों ने अपना नेटवर्क मज़बूत किया है.
- इन्हीं सब पर रोक लगाने के लिए इस कार्यालय का गठन हो रहा है.
- उम्मीद है इन सबके सकारत्मक नतीजे सामने आयेंगें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें