उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेताओं में से एक और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने अनुपम खेर को रियल लाइफ का खलनायक बताते हुए कहा कि वह फिल्मों में भी खलनायक का किरदार निभाते हैं और वास्तविक जीवन में भी खलनायकों जैसी बात करते हैं। अनुपम खेर ने कलकत्ता में अहिष्णुंता के विषय पर होने वाले एक प्रोग्राम में मोदी सरकार की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के उन नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की बात की जो विवादित बयान देकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। अपने बारे में अनुपम खेर से ऐसा सुनने के बाद योगी ने उन पर जमकर जुबानी हमला किया और उन्हें रियल लाइफ का विलेन बताया।
बताते चले कि इसी प्रोग्राम में अनुपम खेर ने राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के उन तमाम विरोधियों पर भी मोदी सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया जो केंद्र सरकार के ऊपर असहनशीलता बढ़ाने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पिछले कुछ महीनें से बेवजह यह माहौल बनाया जा रहा है कि मोदी सरकार के आने से देश में अहिष्णुता बढ़ गयी है । उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री देशवासियों के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन विरोधी दल के नेता उन्हें बदनाम करने के लिए और वोटबैंक की राजनीति कर रहे है।
बीजेपी के कुछ नेताओं के द्वारा विवादित बयान देने की बात पर उन्होंने कहा कि यह सच है कि कुछ लोग पार्टी में है जो उल्टा–सीधा बोलकर मीडिया में आना चाहते है, ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए या जेल में डाल देना चाहिए। उन्होने ऐसा कहते हुए कुछ नेताओं का नाम भी लिये जिसमें एक नाम योगी का भी था, जिसकी वजह से वह उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ के निशाने पर आ गये ।