पिछले एक महीने से बीमार चल रहीं मुख्यमंत्री जयललिता अब पूरी तरह स्वस्थ हैं । आपोलो अस्पताल द्वारा ये बताया गया ह कि मुख्यमंत्री जयललिता अब बातचीत कर रही हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार का यह महत्वपूर्ण संकेतक है। अन्ना द्रमुक पार्टी के प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने भी बताया कि ‘अस्पताल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा (जयललिता) के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह जल्द घर लौटेंगी।’
अस्पताल में अब बातचीत कर रही है ‘अम्मा’
- पिछले एक महीने से बीमार चल रही हैं अम्मा (जयललिता)।
- उन्हें बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- अस्पताल के मेडिकल सेवा की निदेशक डॉक्टर एन. सत्यभामा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सुधर रहा है।’’
- एन. सत्यभामा ने ये भी बाताया कि “माननीय मुख्यमंत्री अब बातचीत कर रही हैं।”
- उनके स्वास्थ्य में सुधार का यह महत्वपूर्ण संकेतक है।
- इस बीच अम्मा की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।
- साथ ही राज्य के मंदिरों,मस्जिदों और गिरजाघरों मे उनके लिए प्रार्थनाये और दुआएँ कर रहे हैं।
- अन्ना द्रमुक के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी विश्वास दिलाया कि जयललिता जल्द घर लौटेंगी।
ये भी पढ़ें :कांग्रेस में शामिल होने के लिए सिद्धू का ‘स्वागत’ है !