तमिलनाडु की AIADMK पार्टी की दिवंगत नेता जयललिता की मृत्यु पर रहस्य अब तक बना हुआ है. पार्टी ने निकाली गयी विधयक शशिकला पुष्पा द्वारा पार्टी दिग्गजों पर जयललिता को मारने के आरोप लगाये गए हैं.
अपोलो हॉस्पिटल जमा करेगा दस्तावेज़ :
- तमिलनाडु की अन्नाद्रुमक पार्टी की दिवंगत नेता की मृत्यु पर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं.
- बताया जा रहा है कि पार्टी से निकाली गयी विधायक शशिकला पुष्पा ने पार्टी दिग्गजों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
- उनके आरोपों के अनुसार पार्टी प्रमुख शशिकला नटराजन के जयललिता को मौत के घात उतारा है.
- इसके अलावा उन्होंने जयललिता का इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल पर भी आरोप लगाये हैं.
- उनके अनुसार जब जयललिता का इलाज चल रहा था तब किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी.
- केवल उनके करीबी ही उनसे भेट कर पा रहे थे और इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है जो किसी को पता नहीं है.
- जिसके बाद इस मामले को मद्रास कोर्ट में ले जाया गया है.
- बताया जा रहा है कि अब अपोलो अस्पताल जयललिता के इलाज से जुड़े सारे दस्तावेज़ कोर्ट को देने को तैयार हो गया है.
- जिसके बाद यह दस्तावेज़ जमा होते ही मामले पर पीडीए पर्दा हटने की उम्मीद जताई जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें