[nextpage title=”arjun meghwal climbs tree” ]

हर तरफ डिजिटल इंडिया की धूम है। प्रधानमंत्री भारत को डिजिटल बनाने की हर कोशिश कर रहे हैं मगर इसकी असलियत क्या है…इसका आइना खुद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने अपनी ही सरकार को दिखा दिया।

यह भी पढ़ें… डिजिटल इंडिया की खुली पोल, कई मंत्रालयों की वेबसाइटें हुई हैक

[/nextpage]

[nextpage title=”arjun meghwal climbs tree” ]

डिजिटल इंडिया के दावे की खुली पोल :

  • बीते दिन वह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ढोलिया गांव पहुंचे थे वहां फोन का नेटवर्क नहीं मिलने पर वह पेड़ पर चढ़ गये।
  • दरअसल हुआ कुछ यूं कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बीकानेर के ढोलिया गांव के दौरे पर गये थे।
  • गांव वासियों ने शिकायत की कि गांव के अस्पताल में नर्स नहीं है। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना फोन निकाला।
  • नर्स के संबंध में बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन का सिग्नल ही गुल था।
  • ग्रामीणों ने सुझाया कि पेड़ पर चढ़ने से सिग्नल मिल सकता है इसलिए मंत्रीजी के लिए सीढ़ी मंगवाई गई।
  • सीढ़ी को पेड़ के सहारे रखा गया और अर्जुन मेघवाल उस पर चढ़ कर निर्देश दिए कि अस्पताल में नर्स नियुक्त की जाये।
  • इससे पता चलता है कि डिजिटल इंडिया के भले ऊंचे-ऊंचे दावे किए जा रहे हों मगर कई जगह बिना ऊंचे पेड़ पर चढ़े उसमें शामिल होना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें… SC के डिजिटल कोर्ट की ओर पहले कदम पर पीएम मोदी ने दिया विकास का फ़ॉर्मूला!

तेजतर्रानेता के रूप में जाने जाते हैं मेघवाल :

  • दलित वर्ग से जुड़े अर्जुन मेघवाल की पहचान तेजतर्रार नेता के रूप में है।
  • यह वही नेता हैं जो पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल से ही संसद जाते रहे हैं।
  • पर्यावरण संरक्षण के हितैषी मेघवाल को अक्सर साइकिल से संसद जाते हुए देखा जा सकता हैं।
  • खबरों के अनुसार 4 जून को मेघवाल ने बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक जनरल कोच में यात्रा किये।
  • साथ ही लोगों से रेल सेवाओं के संबंध में सुझाव लिए तथा सुविधाओं के बारे में बातचीत की।
  • इससे पहले भी अर्जुन मेघवाल ने 31 मई को बीकानेर से हनुमानगढ़ तक की यात्रा जनरल कोच की थी।
  • यहां यात्रा करते हुए आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी थीं।

वीडियो साभार – ANI

यह भी पढ़ें… ‘एकेटीयू’ रिलायंस और गूगल की मदद से बनेगी यूपी की पहली डिजिटल ‘यूनिवर्सिटी’!

[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें