केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने श्रीगंगानगर में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से पूरे देश में उत्पाद सस्ते होंगे और देश की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
‘देश में लागू हो एक समान कर की परम्परा’-
- कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देश में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरह की वस्तुओं पर कर दरें अलग-अलग हैं
- और साथ ही कई प्रकार के कर हैं, जिनसे व्यापारी वर्ग को मुक्ति मिलेगी.
- एक समान कर के कारण उत्पाद सस्ते होने से सभी वर्ग लाभान्वित होंगे.
- केन्द्र सरकार द्वारा देश में कई सुधार किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वीडियो: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को अक्षय कुमार का करारा जवाब!
एक अप्रैल से जीएसटी लागू–
- मेघवाल ने कहा कि विश्व के अधिकांश देशों में आम बजट एक जनवरी से दिसम्बर तक होता है.
- हमारे निर्यातकों को एक से अधिक देशों में वितीय वर्ष अलग-अलग होने के कारण परेशानी होती है.
- केन्द्र सरकार भी इसे जनवरी से दिसम्बर करेगी.
- एक अप्रैल से देश भर में जीएसटी लागू किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना में बेटियों की तरक्की के लिए रेखा ने भी की मदद
किसानों को 18 करोड़ रुपये का मुआवजा–
- बीकानेर क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी ने मूंगफली की फसल दो गुणी करने के नाम पर अपना उत्पाद विक्रय किया.
- उस केमिकल से मूंगफली की फसल ख़राब हो गई.
- उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया.
- 28 गांवों में जिन किसानों की मूंगफली की फसल ख़राब हुई थी, उन्हें कंपनी की ओर से 18 करोड़ रुपए की राशि का मुआवजा दिलवाया जायेगा.