नई दिल्ली में 15 जनवरी को सेना दिवस पर थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने इशारों में पाक को चेतावनी दी है.उन्होंने कहा कि प्रॉक्सी वॉर के बावजूद हम शांति चाहते है.हम बॉर्डर पर किसी भी एक्शन का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
बॉर्डर पर शांति की बहाली को हमारी कमजोरी न समझे.
- आज 69वें सेना दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए.
- आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर कड़ी चेतावनी दी है.
- गौरतलब है पिछले कुछ समय में आतंकवाद ने देश भर में तहलका मचा रखा है.
- अपने संबोधन में बिपिन रावत ने काफी अहम तथ्यों पर जानकारी दी.
- बिपिन रावत बोले हम किसी भी उकसाने वाली कार्रवाई पर जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगें.
- सीजफायर वॉयलेशन का जवाब भी दिया जाएगा.
- बिपिन रावत बोले भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए विचार करने की आवश्यकता है.
“जवानों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं। कीप इट अप”
- अपने संबोधन में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाते दिखे बिपिन रावत.
- उन्होंने बोला हमें आने वाली चुनौतियों के लिए विचार करने की आवश्यकता है।””
- किसी भी उत्तेजित करने वाली कार्रवाई पर जवाब देने में नहीं पीछे नही हटेंगे ।
- “जम्मू-कश्मीर में बीते साल हालात कमजोर हो गए थे। लेकिन हमें उन्हें सुधारने में सफलता मिली ।
- “”चीन के साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सुधार आया है।
- यकीन है कि हमारे विपक्षी हमारी ताकत को पहचानते हैं।”