सेना आज 69वाँ सेना दिवस मना रही है. जिसमे आज सेना के तीनों प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को याद किया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद अब थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सियाचिन के शहीद जवान हनुमंथप्पा की पत्नी को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया है.
क्यों मनाया जाता है सेना दिवस :
- कहानी के अनुसार सेना दिवस मनाने के पीछे एक मुख्य कारण है.
- जिसके तहत यह दिन सेना के पहले कमांडर इन चीफ LT Gen. एमके करिअप्पा को याद करने के लिए मनाया जाता है.
- इस दिन सेना द्वारा कई कार्यक्रम किये जाते हैं.
- यही नही सेना द्वारा परेड भी की जाती है.
- जिसके तहत आज सेना के तीनों प्रमुख अमर जवान ज्योति पर श्रद्धा नमन करने पहुंचे.
- थलसेना प्रमुख बिपिन रावत, जलसेना प्रमुख सुनील लांबा व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ यहाँ नज़र आये.
- जिसके बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जवानों को पुरस्कारों से सम्मानित किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#69th army day
#69वाँ सेना दिवस
#army chief bipin rawat
#LT Gen. एमके करिअप्पा
#lt general mk cariappa
#martyr hanumanthappa wife gallantry award
#siachin martyr hanumanthappa
#अमर जवान ज्योति
#जलसेना प्रमुख सुनील लांबा व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
#थलसेना प्रमुख बिपिन रावत अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे
#सियाचिन शहीद हनुमंथप्पा की पत्नी को दिया गैलेंट्री अवार्ड