महाराष्ट्र में बीते समय में बिहार की ही तर्ज पर एक परीक्षा में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया था. परंतु यह कोई साधारण मामला नहीं था. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योकि यह पर्चा सेना में होने वाले जवानों की भर्ती की परिक्षा का पर्चा था जिसके लीक हो जाने के बाद सेना की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच अब खबर है कि सरकार द्वारा इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा सकती है.
26 फरवरी को होनी थी परीक्षा :
- महाराष्ट्र में गत माह सेना की भर्ती के लिए परीक्षा रखी गयी थी.
- बता दें कि इस परीक्षा के लिए 26 फरवरी का दिन तय किया गया था.
- परंतु इस परीक्षा के आरंभ होने के पहले ही इसका पर्चा लीक हो गया था.
- जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस द्वारा भारत के कई राज्यों में छापेमारी भी की गयी थी.
- इन छापेमारियों में पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था.
- साथ ही इस गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी आरोपियों के खाते भी बंद करा दिए गए थे.
- जिसके बाद अब सरकार ने इस मामले के तहत एक नया आदेश जारी किया है.
- आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही है.
- इसके अलावा सरकार के एक मंत्री के अनुसार यहाँ के तीन ज़ोन में यह भर्ती ऑनलाइन कराये जाने की अनुमति दे दी गयी है.
- यही नहीं सेना द्वारा अब लगातार कोशिश की जा रही है कि परीक्षा संबंधी प्रक्रिया को और सख्त किया जा सके.
- ताकि भविष्य में ऐसा अपराध दोबारा ना किया जा सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें